लखनऊ 11 मार्च 2022: लखनऊ जिले की बात करें तो यहां कुल 9 विधानसभा सीटें हैं। यहां इस बार कुल 54.98 प्रतिशत वोटिंग हुई है। भाजपा ने नया इतिहास’ रचते हुए करीब तीन दशकों बाद उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार की सत्ता में वापसी हुई है। वहीं अगर बात प्रदेश की राजधानी लखनऊ की करें तो यहां बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है।
2017 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार बीजेपी को लखनऊ में थोड़ा नुकसान हुआ है। लखनऊ में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं, यहां 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। वहीं दो सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है। बसपा और कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल सका।
आशुतोष टंडन सबसे ज्यादा अंतर से जीते:
लखनऊ में सबसे ज्यादा अंतर से बीजेपी के आशुतोष टंडन ने जीत दर्ज की है। उन्होंने लखनऊ पूर्व से सपा के अनुराग भदौरिया को 68,731 वोटों से हरा दिया। इसके अलावा सरोजनीनगर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने 56,186 मतों के अंतर से जीत हासिल की।
कौन कितने वोटों के अंतर से जीता:
लखनऊ पूर्व-
आशुतोष टंडन, बीजेपी – 1,52,928 वोट मिले
जीत का अंतर – 68,731
सरोजनीनगर-
राजेश्वर सिंह, बीजेपी – 1,60,626 वोट मिले
जीत का अंतर – 56,186
लखनऊ कैंट-
बृजेश पाठक, बीजेपी – 108147 वोट मिले
जीत का अंतर – 39,512
लखनऊ उत्तर-
डॉ. नीरज बोरा, बीजेपी – 1,39,159 वोट मिले
जीत का अंतर – 33,953
बीकेटी-
योगेश शुक्ला, बीजेपी – 1,47,922 वोट मिले
जीत का अंतर – 27,788
मोहनलालगंज-
अमरेश कुमार, बीजेपी – 107089
जीत का अंतर – 16,548
लखनऊ मध्य-
रविदास मेहरोत्रा, सपा – 104488
जीत का अंतर – 10935
मलिहाबाद-
जय देवी, बीजेपी – 106372
जीत का अंतर – 9745
लखनऊ पश्चिम-
अरमान खान, सपा – 1,24,497
जीत का अंतर – 8,184