लखनऊ 11 मार्च 2022: बेसिक शिक्षा विभाग ने घोषणा किया है की यूपी के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षाएं 22 मार्च से 27 मार्च तक पूरी कर ली जागेगी। पिछले दो वर्षों में वार्षिक परीक्षाएं का आयोजन नहीं किया गया था।
बेसिक शिक्षा विभाग यूपी में 1.3 लाख से ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे है। विशेष सचिव आरवी सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार 30 मार्च तक उत्तर प्रतियों का मूल्यांकन व परिणाम तैयार करने का कार्य किया जायेगा और 31 मार्च को रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया जायेगा।
पिछले दो शैक्षणिक सत्र-2019-20 और 2020-21 के लिए में राज्य के स्कूलों में छात्रों को कोविड -19 महामारी के कारण बिना परीक्षा के पदोन्नत किया गया था। इस साल आदेश में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन समितियों को स्कूल में परीक्षाएं का आयोजन करना होगा।