चारबाग रेलवे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग का कार्य प्रारंभ, दस मिनट निःशुल्क रहेगी पार्किंग।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 17 दिसम्बर 2022: चारबाग स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह इंटीग्रेटेड पार्किंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यहां पर्ची काटने वाले बूम बैरियर स्थापित किये जाएंगे। पार्किंग बन जाने के पश्चात पहले 10 मिनट तक निःशुल्क पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके पश्चात शुल्क का भुगतान करना होगा।

चारबाग स्टेशन की पार्किंग को आकर्षक बनाने हेतु इंटीग्रेटेड सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। इसमें स्टेशन पर प्रवेश करते समय बूम बैरियर से इलेक्टॉनिक पर्ची  दी जाएगी। इसके पश्चात दस मिनट तक यात्रियों के लिए पार्किंग निःशुल्क रहेगी, जिसके पश्चात शुल्क का भुगतान करना होगा। इससे रेलवे को वार्षिक लगभग तीन करोड़ रुपये राजस्व मिलने की सम्भावना है।

अभी स्टेशन पर दोपहिया गाड़ियों हेतु आरक्षण केंद्र के नीचे व बगल में पार्किंग है। प्रीमियम कार पार्किंग व सरकुलेटिंग एरिया की पार्किंग भी उपलब्ध है। वैसे, अनेकों बार पार्किंग भर जाने की वजह से यात्रियों को छोड़ने आने वालों के लिए दिक्कत उत्पन्न हो जाती हैं। पार्किंग से बहार आने हेतु रेलवे दो मार्ग बनाएगा। कानपुर रोड की  तरफ जाने वाले वाहन लखनऊ जंक्शन की तरफ से जाएंगे। हजरतगंज जाने वाले वाहन आरक्षण केंद्र की तरफ से निकाले जाएंगे। स्टेशन निदेशक आशीष सिंह ने कहा कि बूम बैरियर को बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है,अति शीघ्र ही सारी प्रणाली उपलब्ध हो जाएगी।