लखनऊ 14 दिसम्बर 2022: गुडंबा क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में दो मोटर साईकिल से आये 03 लुटेरों ने मंगलवार रात सर्राफ व्यपारी नरेश सिंह को ओवरटेक करके रोक लिया। कनपटी पर हथियार सटाकर जेवरों से भरा बैग लूटा लिया एवं गोली चलाते हुए भाग गये। जेवरों का मूल्य लगभग 12 लाख रुपये बताया जा रहा है। इस वारदात से सारे गांव में तहलका मचा हुआ है। पुलिस ने सर्राफा व्यपारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
मिश्रपुर गांव के निवासी नरेश सिंह सर्राफा व्यपारी हैं। मिश्रपुर डिपो के निकट महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान स्थित है। मंगलवार रात दुकान बंद कर वह मोटर साईकिल से घर जा रहे थे। इस समय घर के निकट पीछे से आए 02 मोटर साईकिल से आये 03 लुटेरों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका।
नरेश कुछ समझ पाते तब-तक एक लुटेरे ने उनकी कनपटी पर हथियार सटा दिया। चिल्लाने पर जान से मार डालने की धमकी दी । 2 ने जेवरों से भरा बैग लूटा और भाग गये। लुटेरों को भागते देख नरेश चिल्लाये। इस पर लुटेरों ने गोली चला दी।
ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इंस्पेक्टर गुंडबा आलोक कुमार राय, डीसीपी उत्तरी सैयद कासिम आब्दी मोकाए वारदात पहुंचे। डीसीपी ने कहा कि, मुख्य मार्ग सहित व्यपारी नरेश सिंह के घर को जाने वाले अन्य रास्तों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है अति शीघ्र ही लुटेरों को पकड़ लिया जायेगा।