परिवहन निगम खोलेगा 58 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, किराये पर मोटर साईकिल की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 14 दिसम्बर 2022: उत्तर प्रदेश में 58 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (डीटीसी) खोले जाएंगे। इसकी स्वीकृति राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की मीटिंग में मिली है।इसी समय 137 परिवहन निगम की बसों के परमिट नवीनीकरण को भी  स्वीकृति प्रदान की गयी।

एसटीए के अपर सचिव मयंक ज्योति ने कहा कि, उत्तराखंड की तरह अब यूपी के पर्यटन को आगे बढाने हेतु  लिए रेंट ऑन बाइक योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी है। आगरा की एक कंपनी ने आगरा में इस सर्विस को प्रारंभ  करने का विचार प्रकट किया था। इसको स्वीकृति दे दी गयी है । अब यह कंपनी आगरा में किराये पर मोटर साईकिल उपलब्ध कराएगी। इसके लिए किराया निर्धारित किया जाएगा। इस सुविधा से आगरा घूमने आने वाले पर्यटकों को काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अन्य जनपदों में भी अगर कंपनियां इस प्रकार का आवेदन करतीं हैं तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने  कहा कि मीटिंग में पूर्वांचल, बुंदेलखंड, आगरा, कौशांबी और मेरठ एक्सप्रेसवे पर निजी बसों को चलाने हेतु  फैसला लिया जाना था परन्तु अदालत से इस सम्बन्ध में स्टे हो जाने के कारण इसको रोक दिया गया था। अब अगली मीटिंग में इस विषय पर चर्चा की जाएगी।