लखनऊ 12 दिसम्बर 2022: LDA E-Auction : लखनऊ विकास प्राधिकरण के दुकान,रूम, हॉल, स्टोर और कैंटीन पाने का सुनहरा मौका, 20 जनवरी 2023 को नीलामी का आयोजन लखनऊ विकास प्राधिकरण बहुत जल्दी अपनी विभिन्न योजनायो में बचे हुवे संपत्तियों का ऑनलाइन नीलामी करने का जा रहा है। यह एक अच्छा मौका है की लखनऊ विकास प्राधिकरण के संपत्तियों में निवेस किया जा सकता है। ई-आक्सन ( नीलामी) का आयोजन 20 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे होगा।
LDA के E-Auction में ये संपत्तियों गोमतीनगर,बालागंज ,चौक,कानपुर रोड, प्रियदर्शिनी,अलीगंज, कपूरथला, छितवापुर,जानकीपुरम विस्तार,चक गजरिया,एवं शारदा नहर, इत्यादि अनेक स्थानों पर है। इन संपत्तियों में दुकान,रूम, हॉल, स्टोर और कैंटीन शामिल है।
E-Auction की मुख्य बिंदु ये निम्नलिखीत है।
- संपत्ति “जैसी है जहाँ है” के अनुसार आवंटित की जाएगी।
- ई-आक्सन में सम्मिलित होने के लिए क्रेताओं को ई-आक्सन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन दिनांक–15/12/2022 से 16/1/2023 तक करना होगा
- 10% ई.एम्.डी जमा कराना होगा।
- दिनांक–17/12/22 के अंतर्गत आरक्षण श्रेणी के क्रेताओं को सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र ई–आक्सन के साथ अपलोड करना आवश्यक होगा। यदि आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किया गया है तो आप के द्वारा आक्सन में लगायी गयी बोली को ख़ारिज कर दिया जायेगा।
हेतु ई-आक्सन के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित किये जायेंगे । रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही संपत्तियों में क्रेताओं को शामिल किया जा सकेगा । आक्सन में प्रस्तावित संपत्ति की सारी जानकारी प्राधिकरण की बेवसाइट ldaonline.co.in पर डाउनलोड के बॉक्स पर क्लिक कर डाउनलोड किया जा सकता है।
ई-आक्सन की सारी जानकारी विशेष कार्यधिकारी [तकनीकी] /जनसम्पर्क अधिकारी/विशेष अधिकारी [ प्र.या. सेल],ल.वि.प्रा. नवीन भवन, विपिन खंड गोमतीनगर स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।