लखनऊ 9 जनवरी 2023: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कामर्शियल प्लाटों के नहीं बिकने पर अंत में उनकी कीमतें तर्क संगत बनाने का प्रयास किया है। इससे गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, सीजी सिटी, बसंतकुंज, जानकीपुरम एवं जानकीपुरम विस्तार योजना के प्लाटों की कीमत कम हुई हैं। सीजी सिटी में सबसे अधिक 27,360 रुपये प्रति वर्गमीटर तक कीमतें कम की गयी हैं। गोमतीनगर में कीमतों में प्रति वर्गमीटर 13,200 रुपये की कमी की गयी है। प्राइम लोकेशन के कामर्शियल प्लाटों की बात करें तो गोमतीनगर विस्तार में कीमतों में 4180, जानकीपुरम व जानकीपुरम विस्तार में 4400, बसंतकुंज में 3300 रुपये प्रति वर्गमीटर की कमी की गयी है। इनमें 100 से ज्यादा कामर्शियल प्लाट सम्मिलित हैं। एलडीए ने 16 जनवरी को प्लाटों एवं 20 जनवरी को दुकानों की ऑनलाइन नीलामी प्रस्तावित की है।
एलडीए के बहुत प्रयास करने के पश्चात भी ऑनलाइन नीलामी में सीजी सिटी के कामर्शियल प्लाट बिक नही रहे थे। दिसंबर की नीलामी में भी यहां के प्लाट नहीं बिके थे। इसकी वजह प्लाटों की कीमत बहुत अधिक होना बताया गया था। परिवर्तन के पश्चात सीजी सिटी में प्राइम लोकेशन वाले कामर्शियल प्लाट जिनकी कीमत 1,64,160 रुपये प्रति वर्गमीटर थी, अब 1,36,800 रुपये कर दी गई है। सीजी सिटी के अन्य कामर्शियल प्लाट जिनकी कीमत 1,36,620 रुपये वर्गमीटर थी, उनको अब 1,13,850 रुपये प्रति वर्गमीटर ही देने होंगे। इसका मतलब इनकी कीमतों में 22, 770 रुपये प्रति वर्गमीटर की कमी की गयी है।