Lucknow Golf Club: गोल्फ क्लब में कुर्ता पायजामा पहनकर पहुंचे पूर्व मेयर के बेटे को रोका

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 26 जून 2023: कुर्ता पायजामा पहनकर राजधानी लखनऊ स्थित गोल्फ क्लब पहुंचे पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया के बेटे प्रशांत भाटिया को रोक दिया गया। उन्हें क्लब में एंट्री नही दी गयी। वह रविवार को क्लब में होने वाली एक मीटिंग में शामिल होने गये थे। जब उन्हें रोका गया तो वह मीटिंग में शामिल हुए बिना घर वापस चले गये। बाद में उन्हें समझा कर बुलाया गया। इसके पश्चात वह मीटिंग में कुर्ता पायजामा में ही शामिल हुए।

डिविजनल चेयरमैन ने कुर्ता पायजामा को लेकर हुए विवाद के दौरान प्रशांत भाटिया के लिए लोवर-टीशर्ट मंगवाई। उन्होंने कहा, वह ड्रेस चेंज कर अन्दर जाएँ। परन्तु उन्होंने कपड़े पहनने से इंकार कर दिया। इसके पश्चात वह नाराज होकर वापस लौट आये। मुख्यमंत्री आवास के बगल में गोल्फ क्लब स्थित है।

प्रशांत भाटिया ने कहा-नियमावली में परिवर्तन करके ड्रेस कोड में भारतीय परिधानों को भी करें शामिल

प्रशांत भाटिया ने बताया, “जब मै चेयरमैन की मीटिंग में कल यानि रविवार को शामिल होने गया, तो मुझे रोक दिया गया। मुझे बताया गया कि, कुर्ता पायजामा पहनकर आये हैं। आपको इसलिए एंट्री नही मिलेगी। लोवर टीशर्ट मेरे लिए मंगवाया गया। परन्तु मैंने उसे पहनने से इंकार कर दिया। इसके पश्चात मै वापस लौट आया।”

प्रशांत ने बताया, “मैंने क्लब के चेयरमैन मुकुल सिंघल से इस पुरे मामले की शिकायत की है। उनसे कहा कि, नियमावली में परिवर्तन करके ड्रेस कोड में भारतीय परिधानों को भी शामिल किया जाये। हमें दास्ता की मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए”। वहीं पूर्व मेयर संयुक्त भाटिया ने भी इस पूरी घटना पर नाराजगी व्यक्त की है।

चेयरमैन मुकुल सिंघल ने कहा, हमारे क्लब का है एक ड्रेस कोड

गोल्फ क्लब के चेयरमैन मुकुल सिंघल ने कहा , “यह कोई इस प्रकार की पहली घटना नही है। ये सारी चीजें इससे पहले भी हो चुकी हैं। हमारे क्लब का एक ड्रेस कोड है, उसे ही फालो करना पड़ता है। जहाँ तक बात रही नियमावली में संसोधन करने की, तो यह जनरल बाड़ी मीटिंग के जरिये ही संभव हो सकता है”। क्लब की वेबसाइट के अनुसार , इसका ड्रेस कोड लोअर, कैप, टीशर्ट एवं स्पोर्ट शू है।

कुर्ता पायजामा विवाद हुआ था 2018 में भी

कुर्ता पायजामा को लेकर यह पहली बार विवाद नही हुआ है। इससे पहले इस प्रकार का विवाद जुलाई -2018 में भी सामने आया था। तब क्लब में चंदौली के एक अधिकारी को प्रवेश करने से रोका गया था। क्योंकि वह कुर्ता-पायजामा पहनकर आये थे।