Rajkiya Medical College: राजकीय मेडिकल कालेजों में कार्यभार ग्रहण न करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसरों को नोटिस जारी, निरस्त हो सकती है नियुक्ति

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 26 जून 2023: 2 वर्षों के भीतर विभिन्न राजकीय मेडिकल कालेजों में हुई लगभग 250 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति में से 88 ने अभी तक अपना कार्यभार ग्रहण नही किया है। इन्हे अंतिम चेतावनी दी गयी है कि, अगर 6 जुलाई तक इन्होने अपना कार्यभार ग्रहण नही किया तो इनकी नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी।

लोक सेवा आयोग से इन असिस्टेंट प्रोफेसरों की वर्ष-2021 से 2023 के बीच नियुक्ति हुई थी। इन्हें मेडिकल कालेज आवंटित कर दिया गया था। सम्बंधित मेडिकल कलेजों मे माह-जून में भेजे गये असिस्टेंट प्रोफेसरों की लिस्ट बनाई गयी है। इस दौरान जानकारी हुई की 88 ने कार्यभार ग्रहण नही किया है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह ने अब इन सभी को नोटिस भेजा है। इन्हें चेतावनी दी गयी है कि, 6 जुलाई तक कार्यभार ग्रहण नही किया तो नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी। और आयोग को सम्बंधित पद के लिए अलग से अधियाचन भेज दिया जायेगा।

कार्यभार ग्रहण न करने वाले असिस्टेंट प्रोफ़ेसर इन मेडिकल कालेज के हैं

अपना कार्यभार ग्रहण न करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसरों में राजकीय मेडिकल कालेज सहारनपुर के 11, जालौन के 8, कन्नौज के 13, अम्बेडकरनगर के 15, बदायूं के 12, बाँदा के 4, झाँसी के 2, मेरठ के 2, कानपूर के 3, आजमगढ़ के 14, एवं गोरखपुर के 4 शामिल हैं। इसमें माईक्रोबायोलाजी, फिजियोलाजी, एनेस्थिसियोलाजी, रेडियोलाजी , एनोटामी, यूरोलाजी, जनरल सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सम्मिलित हैं।

52 पदों पर भर्ती के लिए 15 जुलाई तक मांगे गये आवेदन

52 पदों पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय शाहजहांपुर में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं। इनके आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इसमें प्रोफ़ेसर के 14 , एसोसिएट प्रोफ़ेसर के 20, एवं असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के 18 पद हैं।