लखनऊ विश्व विद्यालय में बीएड प्रवेश के लिए खाली है एक लाख 19 हजार सीटें, जारी किये गए कॉउंसलिंग के आकड़े।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ विश्व विद्यालय की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 की काउंसिलिंग का पहला फेस 16 अक्टूबर  को पूरा हो गया। इस दौरान 2,51,125 सीटों के सापेक्ष 1,64,188 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण किया। उनमें में से भी सिर्फ 1,31,841 अभ्यर्थियों को बीएड महाविद्यालयों में सीटें आवंटित हुईं।

22 अक्टूबर से शुरू होगा पूल काउंसिलिंग:

बीएड प्रवेश की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि अब जितनी भी सीटें खाली हैं, उन पर प्रवेश के लिए 22 अक्टूबर से पूल काउंसिलिंग के पंजीकरण शुरू होंगे। 26 अक्टूबर तक च्वाइस फिलिंग का मौका रहेगा। 27 अक्टूबर को पूल काउंसिलिंग का आवंटन के परिणाम विश्व विद्यालय  की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिए जायेगे।

जमा करनी होगी पूरी फीस:

पूल काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को पूरा शुल्क जमा करना होगा। इस काउंसिलिंग में में वे सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्हों ने मुख्य काउंसिलिंग में प्रतिभाग नहीं  किया है या मुख्य काउंसिलिंग में शामिल होने के बाद भी उन्हें  कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी। इसके अलावा वे अभ्यर्थी जिन्हें मुख्य काउंसिलिंग के किसी भी चरण में सीट आवंटित हुई, लेकिन शेष शुल्क का भुगता नहीं कर सके हैं।