लखनऊ 1 जनवरी 2023: स्थाई रूप से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मैनेजमेंट विभाग के प्रो.आलोक कुमार राय ने 30 दिसंबर 2019 को लखनऊ विवि में बतौर कुलपति के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। उनकी नियुक्ति 3 वर्ष हेतु की गई थी। बृहस्पतिवार को उनके कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। वहीं अपने कार्यकाल में उन्होंने अन्य क्षेत्रों में सुधार करने के साथ ही राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (नैक ) में विश्वविधालय को ए प्लस ग्रेडिंग दिलाई जो प्रदेश के किसी विश्वविधालय के पास नहीं थी।
वैसे इसके पश्चात इस संबंध में काफी बहस हुई थी कि उन्हें दोबारा कुलपति के पद पर कार्य करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। जबकि पहले राजभवन की ओर से नए कुलपति के चयन हेतु आवेदन मांगे गए थे।
प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, इसकी स्क्रीनिंग के पश्चात बुधवार को इंटरव्यू भी हुए। परन्तु किसी को स्थाई कुलपति के पद पर नियुक्ति के स्थान पर प्रो.राय को ही अग्रिम आदेश या नए कुलपति की नियुक्ति होने तक कुलपति बने रहने की जानकारी सायंकाल राजभवन से विश्वविधालय को दी गयी। शुक्रवार शाम को आदेश निकाला गया।
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि , वैसे पूर्व से संचालित प्रोजेक्ट को गति प्रदान करने का कार्य करेंगे। जनवरी में प्रस्तावित दीक्षांत समारोह को उचित तरीके से कराया जाएगा। एनआईआरएफ व क्यूएस एशिया रैंकिंग में भी उच्च स्थान पाने का प्रयास करेंगे।