लखनऊ 1 जनवरी 2023: राजधानी अब खेलों का नया सेंटर बनने को बेसब्र है। खेलकूद के लिहाज से शहर में नव वर्ष का आगमन जोरदार होगा। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत यहां के ऐतिहासिक केडी सिंह बाबू स्टेडियम को विकसित किये जाने की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। बड़े समारोहों के आवभगत की बात करें तो शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के मध्य टी-20 मैच के पश्चात आईपीएल का जलवा रहेगा। इसके अतिरिक्त अप्रैल में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का मुख्यालय लखनऊ को बनाया गया है।
25 करोड़ से सुधरेगी केडी सिंह बाबू स्टेडियम की स्थिति
स्मार्ट सिटी योजना से संबंधित केडी सिंह बाबू स्टेडियम 3 महीने के अन्दर नए स्वरूप में नजर आएगा। इसके द्वारा यहां 8 लेन वाला एथलेटिक्स ट्रैक स्थापित किया जाएगा। प्रांगण में बने बॉक्सिंग एरीना को इंडोर हाल की तरह परिवर्तित किया जाएगा। वेटलिफ्टिंग हॉल, ताइक्वांडो हॉल और प्रशिक्षुओं के लिए बने रिहायशी छात्रावास वातानुकूलित होंगे। प्रांगण में बने बैडमिंटन हॉल में सिंथेटिक फ्लोरिंग होगी, हालाँकि हैंडबॉल कोर्ट में भी सिंथेटिक फ्लोरिंग लगाकर उसे शेड से ढका जाएगा। प्रांगण में बने 2 टेनिस के हार्डकोर्ट में फ्लड लाइट लगाने का विचार है। इसके अतिरिक्त वॉलीबाल और बास्केटबाल कोर्ट को आधुनिक बनाया जाएगा।
ये मुख्य खेल किये जायेंगे आयोजित
शहर में खेल सम्मेलनों के आवभगत की बात करें तो पहले महीने 2 रणजी एवं 1 सी के नायडू मैच के पश्चात 29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के मध्य टी-20 का मैच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके पश्चात1 से 10 फरवरी तक ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हॉकी के पश्चात खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग का सम्मेलन 11 से 19 फरवरी तक पद्मश्री मो. शाहिद स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। मार्च पहले हफ्ते से आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी लखनऊ में आ जायेंगे एवं इकाना स्टेडियम में अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देंगे। मार्च-अप्रैल में स्टेडियम में 7 आईपीएल मैच कराने का भी विचार है। अप्रैल में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स हेतु देशभर से खिलाड़ियों की भीड़ शहर में आना प्रारंभ हो जायेगी।
राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम को किया जायगा विकसित
लखनऊ। कई वर्ष से बेकार हुए राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम को विकसित किये जाने की उम्मीद बनी है। लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से शनिवार को एमएलसी मुकेश शर्मा ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ स्टेडियम की पड़ताल की। जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर हाल की खामियों को समाप्त करने के पश्चात खेल विभाग यहां खेल गतिविधियों के आयोजन की जिम्मेदारी स्वयं निभा सकता है।