आंगनबाड़ी में नौकरी के लिए ठगी, दंपती पर मुकदमा दर्ज हुवा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 1 जनवरी 2023: कानपुर के उमाशंकर बाजपेई ने आंगनबाड़ी व शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के लिये 3.80 लाख की ठगी का  मुकदमा लिखवाया है। इसमें चौक के रहने वाले दंपती शेखर व राखी रस्तोगी को आरोपित किया है।

प्रभारी निरीक्षक चौक प्रशांत मिश्रा के अनुसार, कानपुर के नौबस्ता राजीव विहार के रहने वाले उमाशंकर  के अनुसार,3 वर्ष पूर्व इटावा जाने पर चौक के यहियागंज के रहने वाले शेखर से भेंट हुई थी।

इसके पश्चात ठग दंपती अनेकों बार उसके घर भी आये थे। 2021 में आरोपी ने कहा कि,आंगनबाड़ी व शिक्षा विभाग में  भर्तियाँ निकली हैं। शासन के अफसरों से अच्छी पकड़ है।

इस पर उमाशंकर ने पुत्र अनुराग, भांजी आरती एवं अंतिमा कुमारी की नौकरी लगवाने हेतु कहा। इसके अतिरिक्त इटावा के रहने वाले सिपाही सत्य प्रकाश यादव की पत्नी कविता यादव हेतु भी बात की थी।

ठग दंपती ने कहा था कि, आंगनबाड़ी में नौकरी हेतु 60 हजार और शिक्षक हेतु 2 लाख रूपये लगेंगे। उमाशंकर ने पुत्र के अकाउंट से शेखर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट में रुपया जमा कर दिया। बहुत समय  पश्चात भी कार्यभार ग्रहण नहीं कराये जाने पर शेखर से बात की तो धमकाने लगा। इस संबंध में उन्होंने चौक पुलिस से प्रार्थना की थी।