बिना डिज़ाइन, मानक के विपरीत घटिया सामग्री उपयोग किये जाने के कारण ढहा अलाया अपार्टमेन्ट, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 22 मार्च 2023: लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट में नौसिखियों ने मानक के विपरीत एवं घटिया सामग्री उपयोग करके फ्लैट खरीदने वालों के जीवन से खिलवाड़ किया। इस अपार्टमेन्ट का जब निर्माण हो रहा था तभी निर्धारित हो गया था की इसकी आयु अधिकतम 10-12 वर्ष रहेगी।

5 मंजिला अपार्टमेंट को बनाने में न तो सिविल इंजीनियर से स्ट्रक्चरल डिजाइन तैयार करवाई गई, एवं न ही आर्किटेक्ट से ड्राइंग ली गई थी वजीर हसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट 24 जनवरी 2023 को काफी कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके आने के पश्चात भरभराकर गिर गया था। लखनऊ की मंडलायुक्त की अध्यक्षता में इसकी जांच के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट में महत्वपूर्ण  जानकारियां उपलब्ध करायी गयी हैं।

सबसे खास बात यह है कि, अलाया अपार्टमेंट को बनाने में वास्तुविद संबंधी ड्राइंग एवं स्ट्रक्चरल डिजाइन जांच कमेटी को आखिर तक उपलब्ध नही करायी गयी।किसी भी भवन की लोड क्षमता के आधार पर सीमेंट की मात्रा, पिलर्स की गहराई एवं सरिया का साइज क्या होना चाहिए, एवं इसको बनाने में और क्या- क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, यह स्ट्रक्चरल डिजाइन में ही बताया जाता है। इस वजह से बिना नक्शे की उपलब्धता के ही कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, अपार्टमेंट किसी एक वजह से नही गिरा। अपार्टमेंट का निर्माण साल 2013 में हुआ था एवं 2023 तक उतनी तीव्रता के भूकंप अपार्टमेंट गिरने तक अनेको बार आये थे।

इसको बनाने में उपयोग की गयी सामग्री के अनुसार भार ज्यादा होने की वजह से धीरे धीरे यह अपार्टमेंट कमजोर होता गया। एवं धीरे-धीरे अपार्टमेंट में दरारें भी पड़ गयीं, जिन्हें अनदेखा करना भारी पड़ा।

अपार्टमेंट गिरने की वजह बेसमेंट में की गयी खोदाई नही थी। बल्कि अपार्टमेंट गिरने का प्रमुख कारण वजन धारण क्षमता को देखते हुए उसी के अनुसार भवन की मजबूती न रखना है। यहां तक कि न तो उनका बेस मानक के अनुसार बनाया गया था, एवं न ही पिलर्स की गहराई मानक के अनुसार पायी गयी। अपार्टमेंट की भार सहने की क्षमता में यह भी देखा जाता है कि, उसकी आयु कितनी होगी।

वैसे ऐसा लगता है कि, इसमें प्रयोग की गयी सामग्री अधिकतम 10-12 वर्ष के अनुपात से ही उपयोग की गई। क्योंकि, सामान्यतः इस प्रकार के स्ट्रक्चर में 70-80 वर्ष तक का वक्त मानकर चला जाता है। खराब डिजाइन और घटिया सामग्री के इस्तेमाल से गिरा अलाया अपार्टमैंट, मंडलायुक्त की रिपोर्ट में खुलासा।

ये भी पढ़े

चटोरी गली में लगेगा ईट राइट मेला, आप भी व्यंजनों का ले सकेंगे चटकारा।

1 thought on “बिना डिज़ाइन, मानक के विपरीत घटिया सामग्री उपयोग किये जाने के कारण ढहा अलाया अपार्टमेन्ट, रिपोर्ट में हुआ खुलासा”

Comments are closed.