लखनऊ 10 दिसम्बर 2022: लखनऊ के चारबाग में बेस्ट बिरियानी रेस्टोरेंट में आग की लपेट में आकर 1 युवक की जिंदा जलकर मृत्यु हो गई थी। हुसैनगंज पुलिस ने आरोपी रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में ले लिया है। छानबीनमें पता चला है कि यहां पर जुगाड़ से एक रेगुलेटर के द्वारा एक साथ कई भट्ठी के चूल्हे जलाए जा रहे थे। घटना का कारण भी यही माना जा रहा है ।
जुगाड़ा का रेगुलेटर बना अग्निकांड की वजह
फायर विभाग और पुलिस की अब तक की छानबीन में पता चला है कि बेस्ट बिरियानी रेस्टोरेंटर के अग्निकांड की वजह जुगाड़ का रेगुलेटर का उपयोग करना है । जिसके कारण हुए अग्निकांड में गुरुवार रात ग्राहक प्रकाश की जलकर दुखद मृत्यु हो गई थी। हुसैनगंज पुलिस ने बिरियानी रेस्टोरेंट के मालिक अनीश अहमद को हिरासत में ले लिया है।
रेस्टोरेंट मालिक को हिरासत में लेकर भेजा गया जेल
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि, बिरियानी रेस्टोरेंट के मालिक अनीश अहमद को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया। वह स्थायी रूप से रामपुर का रहने वाला है। यहां वह मॉडल हाउस में रह रहा था। इसकी दुकान के ऊपर रंगोली होटल में प्रतापगढ़ में दोस्त के वैवाहिक समारोह में शामिल होकर लौटे प्रकाश सुधाकर, अनीश उर्फ बादशाह शेखसहित सात लोग रुके थे।
इनमें प्रकाश और अनीश गुरुवार रात को बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में बिरियानी खा रहे थे। इसी समय गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई थी और पूरी दुकान आग की चपेट में आ गयी थी। प्रकाश की जिंदा जल कर मृत्यु हो गयी थी एवं उसके मित्र को लोगों ने बाहर निकाल लिया था। इस घटना में उत्तम ने हुसैनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके अंतर्गत कार्यवाही हुई है।