अयोध्या के पश्चात अब मथुरा व आगरा में भी पर्यटक हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे भ्रमण

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 08 अप्रैल 2023: पर्यटक हेलीकॉप्टर से अयोध्या के पश्चात अब मथुरा व आगरा में भी उस क्षेत्र का भ्रमण कर सकेंगे। योगी सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु हेलीपोर्ट सेवा को बुद्धिस्ट, रामायण, ब्रज एवं अवध सर्किट विकसित करने जा रही है।

इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर में वृद्धि के अलावा पर्यटकों की सुविधा में भी बढ़ोत्तरी होगी। शीघ्र ही कपिलवस्तु को भी योजना में सम्मिलित किया जायेगा।

रामनवमी पर श्रद्धालुओं को 3 हजार रुपये में 8 मिनट तक हेलीकॉप्टर से अयोध्या दर्शन की सुविधा पर्यटन विभाग की तरफ से दी गयी है। विभाग ने इसकी सफलता के मद्देनजर मथुरा एवं आगरा हेतु भी टेंडर फाइनल कर दिए हैं।

यह सेवा शीघ्र ही अनुबंध के पश्चात फ़ीस व स्थान को आखरी रूप देकर प्रारंभ की जाएगी। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम  के अनुसार, पीपीपी मॉडल पर यह सुविधा प्रारंभ की जा रही है।

हेलीपोर्ट पर पर्यटकों को कैफेटेरिया, लाउंज, मोटल (सड़क किनारे के होटल) आदि की सुविधाएं दी जाएंगी। इससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे एवं पर्यटकों के रात्रि विश्राम में भी बढ़ोत्तरी होगी।

प्रमुख सचिव ने बताया कि, लखनऊ व वाराणसी को भी अगले चरण में सम्मिलित किया जायेगा। लखनऊ में नैमिषारण्य व कुछ अन्य स्थानों के भ्रमण की  सुविधा प्रारंभ की जाएगी।

ये भी पढ़े

10 वर्ष पूर्व एलडीए की गोमतीनगर विस्तार योजना में बेचे गए 108 प्लाटों के खरीदार गायब, प्लाटों की कीमत जमा करने के बाद भी अब तक नहीं करायी रजिस्ट्री

1 thought on “अयोध्या के पश्चात अब मथुरा व आगरा में भी पर्यटक हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे भ्रमण”

Comments are closed.