यूपी में निरंतर बढ़ रहे कोविड केस, सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन, पॉजिटिव सैंपल की करायी जाएगी जीनोम सीक्वेंसिंग

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 09 अप्रैल 2023: सरकार ने यूपी में निरंतर बढ़ रहे कोविड केस के कारण शुक्रवार को नई गाइड लाइन जारी की है। आदेश में बताया गया है कि, सरकारी व प्राईवेट हास्पिटलों की OPD में आ रहे इस प्रकार के लोग जिन्हें सर्दी जुखाम, बुखार व सांस लेने में परेशानी है। उनकी 24 घंटे में कोविड जांच करायी जाय। एवं समस्त पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराये जाने के निर्देश दिए हैं ।

 रैपिड रिस्पांस टीम को किया गया सक्रिय

 प्रदेश के समस्त RRT यानी रैपिड रिस्पांस टीम को स्वास्थ्य विभाग को जारी किए गए अलर्ट में फिर से सक्रिय किया गया हैं। वैसे समस्त 75 जनपदों में ICCC यानी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के संचालन पर जोर दिया गया हैं।

इसके अतिरिक्त विदेश यात्रा से वापस आ रहे लोगों की आवश्यक रूप से कोविड जांच कराने की बात भी कही गयी हैं। विभागीय सचिव रविंद्र ने शुक्रवार को, प्रदेश के समस्त मंडलायुक्त, अपर स्वास्थ्य निदेशकों, डीएम, सीएमओ व CMS को वक्त रहते पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें लैब को अलर्ट रखने के निर्देश जारी किये हैं।

लक्षण दिखने पर 24 घंटे के अंदर कोरोना जांच कराने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड के संबंध में जारी किए गए अलर्ट में समस्त सरकारी एवं प्राईवेट हास्पिटलों की OPD में आने वालों एवं भर्ती मरीजों में खांसी, बुखार व सांस लेने में परेशानी के लक्षण दिखने पर 24 घंटे के भीतर कोविड जांच कराने को बताया गया है।

सभी कोविड प्रयोगशालाओं को जांच के लिए सक्रिय करने एवं हास्पिटलों में मास्क के प्रयोग समेत अन्य कोविड नियमों का पालन करने को बताया गया है। रैपिड रिस्पांस व सर्विलांस टीमों को फिर सक्रिय किया जाएगा।

लक्षण  वाले लोगों को मेडिकल किट का किया जायेगा वितरण

निर्देशों में बताया गया है कि, निगरानी समितियां लक्षण युक्त लोगों को मेडिकल किट का वितरण करेंगी। RRT में एक  डाक्टर आवश्यक रूप से सम्मिलित हो। एवं कोरोना संक्रमित मरीज के घर जाकर उसके संपर्क में आए लोगों की 24 घंटे के भीतर जांच कराना सुनिश्चित किया जाए। वहीं एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए हेल्प डेस्क बनाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर बनाई गई रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम निगरानी समिति को फिर से ट्रेनिंग दिलाने , शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों सर्विलांस हेतु टीमें गठित करने एवं जनपदों में बने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटरों को फिर से सक्रिय करने के लिए भी बताया गया है।

ये भी पढ़े

अयोध्या के पश्चात अब मथुरा व आगरा में भी पर्यटक हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे भ्रमण

1 thought on “यूपी में निरंतर बढ़ रहे कोविड केस, सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन, पॉजिटिव सैंपल की करायी जाएगी जीनोम सीक्वेंसिंग”

Comments are closed.