लखनऊ 02 दिसम्बर 2022: 768 एकड़ की मोहान रोड टाउनशिप को पंचकुला स्टाइल में बसाया जाएगा। इसमें 40 और 60 मीटर की चौड़ी सड़कें होंगी। चौराहे विशेष प्रकार से कलाकृत होंगे, जिससे बिना रुके ही लोग सिलिप रोड से जा सकेंगे। किसी भी मकान का दरवाजा रोड की तरफ नहीं खुलेगा, जिससे उसका कमर्शिअल प्रयोग न हो सके। टाउनशिप के हर सेक्टर में सामान्य आवश्यकताओं की चीजों की उपलब्धता के लिए कामर्शियल सेन्टर होंगे।
एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि टाउनशिप में दो लाख की जनसंख्या के लिए 800 भूखंडों के अतिरिक्त अपार्टमेंट व ग्रुप हाउसेस भी होंगे। यहां 90, 112, 200, 300 एवं 400 वर्गमीटर के भूखंडो का रेट चार हजार रुपये वर्गफीट होगा। एलआईजी के भूखंड अलग से बनेंगे। दस सेक्टर में आईएएस-आईपीएस, राजनेता, बैंक अधिकारी-कर्मी, इंजीनियर, डॉक्टर, कारोबारी, उद्यमी, पत्रकार, अधिवक्ता इत्यादि के मकान होंगे। टाउनशिप के चौराहे से 30 मीटर पूर्व ही बाएं ओर जाने वालों के लिए कट होगा। इससे वे चौराहे पर बिना किसी बाधा के मंजिल की तरफ जा सकेंगे।
एसएस मोरलेज कंपनी को टाउनशिप का कंसलटेंट बनाया गया। इसने पूर्व में (ओमेक्स योजना को आधुनिक करने के समय) ही इसका ले-आउट बना लिया था। एलडीए ने एसएस मोरलेज को ही पुनः कंसलटेंट बनाये जाने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिल गई। कंपनी इस टाउनशिप पर होमवर्क कर चुकी है, जिसके लिए एलडीए 18 लाख रुपये का पेमेंट भी कर चुका है। टाउनशिप 24 जनवरी को यूपी दिवस पर लॉन्च करने की योजना है।
100 एकड़ में बनेगी एजूकेशन सिटी
मोहान रोड टाउनशिप के अंदर 100 एकड़ में एजूकेशन सिटी को बनाया जाएगा। इसमें प्राइमरी, इंटरमीडिएट, डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग संस्थाएं, कोचिंग सेंटर इत्यादि होंगे। योजना में फायर सेंटर, पुलिस थाना, बैंक, उपकेंद्र, पोस्ट ऑफिस के लिए प्लाट आरक्षित होंगे।
आउटर रिंग रोड के एक किमी के आस-पास की जमीनों का होगा अधिग्रहण
अयोध्या, कानपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली व सीतापुर हाईवे को मिलने वाली 105 किमी लंबी आउटर रिंग रोड के दोनों ओर आधा किमी तक के आस-पास की रिक्त जमीनों को अधिग्रहण करने की बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिल गई। एलडीए की टीम सर्वे करके खाली जमीन खोजेगी। इन जमीनों पर शहर बसाने के साथ बाजार भी बनाए जाएंगे। बोर्ड ने एलडीए एवं आवास विकास के साथ मिलकर लखनऊ-सुल्तानपुर टाउनशिप के लिए जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव को भी स्वीकृत कर दिया है। एलडीए व आवास विकास मिलजुल कर अधिग्रहण करने के पश्चात में जमीन का बंटवारा करके टाउनशिप विकसित करेंगे।
सीजी सिटी में 350 करोड़ से बनेगा कन्वेंशन सेंटर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा करने के लिए सीजी सिटी में 12.5 एकड़ में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। 5000 लोगों की क्षमता वाले इस कन्वेंशन सेंटर पर 350 करोड़ खर्च होंगे। एलडीए के इस प्रस्ताव को भी बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिल गई। शासन से प्रस्ताव स्वीकृत होने केपश्चात कन्वेंशन सेंटर विकसित करने की कार्यवाही में वृद्धि होगी। इसमें पांच सितारा होटल के अतिरिक्त ऐसो-आराम की सारी सुविधायें उपलब्ध होंगी।
निजी सहभागिता से होगा जेपीएनआईसी का संचालन
एलडीए ने 600 करोड़ से बनाये गये जेपीएनआईसी को जिस स्थिति में है उसी में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (निजी सहभागिता) से चलाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया। इसे शासन को भेजा जाएगा। जेपीएनआईसी की कमेटी को निरस्त करके संचालन का अधिकार एलडीए को सौपने की स्वीकृति दी गई। प्रस्ताव है कि निजी सहभागिता करने वाली कंपनी अपनी समस्त धनराशि लगा करके इसे संचालित करे।
प्रस्तावित ले-आउट
एकड़ क्षेत्र संकेत
221.70 आवासीय हल्का पीला
65.58 व्यावसायिक गुलाबी
107.87 मिश्रित नारंगी
77.00 संस्थागत बैंगनी
126.66 ग्रीन बेल्ट सफेद
139.70 ट्रांजिट स्पेस काला
25.56 सर्विस ग्रे