लखनऊ 20 नवंबर 2021: लखनऊ-कानपुर पर चलने वाले यात्रियों को एक और मेमू मिल गई है। यह कानपुर सेंट्रल से लखनऊ होते हुए उतरेटिया के लिए 12 कोच की मेमू ट्रेन 21 नवंबर 2021 से शुरू होगी। उतरेटिया स्टेशन रायबरेली रूट पर है और पीजीआई अस्पताल यहां से करीब है जिस से पीजीआई अस्पताल जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।
अभी तक एक ही मेमू शाम को कानपुर से लखनऊ चलती है। दूसरी डेली ट्रेन प्रतापगढ़ इंटरसिटी भी शाम साढ़े पांच बजे कानपुर से लखनऊ जाती थी। इससे नौकरीपेशा वाले या डेली यात्रियों को फायदा नहीं मिलता था।
मेमू(Memu) का शेड्यूल:
मेमू ट्रेन नंबर 04296 कानपुर से सुबह 7:50 बजे चलकर कानपुर ब्रिज, मगरवारा, उन्नाव, सोनिक, अजगैन, कुसुंभी, जयतिपुर, हरौनी, पिपरसंड, अमौसी, मानक नगर होते हुए 9:40 बजे लखनऊ वेस्ट और 9:55 बजे लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंचेगी। सुबह 10:30 बजे ट्रेन उतरेटिया पहुंचेगी।
शाम को वापसी में ट्रेन नंबर 04297 उतरेटिया से शाम 5:30 बजे चलकर 6:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद ट्रेन निर्धारित रूट से होते हुए रात 8:20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी।