लखनऊ 12 जनवरी 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बुधवार को एक विशेष समीक्षा बैठक हुई। जिसमे लखनऊ के 10 परीक्षा केन्द्रों के व्यवस्थापक उपस्थित नहीं हुए। इनकी तरफ से मीटिंग में न आने की कोई सुचना भी उपलब्ध नहीं करायी गई।
डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने इन पर काफी नाराजगी व्यक्त की है। वेतन रोकने की चेतावनी दी है। बुधवार को इनके विरुद्ध नोटिस निकाल कर 2 दिन के अन्दर जवाब देने के लिए बताया गया है। एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु भी बताया गया है।
लखनऊ में तैयार किये गये 126 परीक्षा केंद्र
राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि, लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा के 126 परीक्षा केन्द्र तैयार किये गए हैं। यूपी बोर्ड के निर्देश पर परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक मार्ग दर्शन दिए गये हैं।
7 एडेड एवं 3 वित्तविहीन स्कूलों में तैयार किये गये परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा जैसे आवश्यक एवं संवेदनशील कार्य को गहरायी से नहीं लिया है। इन परीक्षा केन्द्रों की शिकायत महानिदेशक स्कूल शिक्षा, डीएम सहित यूपी बोर्ड से की गयी है।
इनको दिया गया नोटिस
एडेड कालेजों में एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज, जगन्नाथ प्रसाद साहू इंटर कॉलेज, जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज, मोतीलाल नेहरू मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, म्यूनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज, यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज, आरडीकेपी इंटर कॉलेज है।
इसके अतिरिक्त वित्तविहीन स्कूलों में एलजीपीवी बालिका इंटर कॉलेज, अर्जुनगंज विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक एकेडमी हॉयर सेकेण्डी स्कूल को नोटिस दिया गया है।