लखनऊ 15 दिसम्बर 2022: राजधानी में गरीब मरीजों को उचित उपचार उपलब्ध कराये जाने हेतु हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है। 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हेतु डॉक्टरों की नियुक्ति की कार्यवाही 16 दिसंबर से प्रारंभ होगी।
साक्षात्कार के आधार पर संविदा पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। आउटसोर्सिंग द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त होंगे। CMO की ओर से इससे सम्बंधित गाइड लाइन मंगलवार को जारी की गयी।
मोहल्ला क्लीनिक की तरह खुलेंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
छोटे-छोटे मोहल्ले और कॉलोनियों में लोगों को घर के निकट उपचार उपलब्ध कराये जाने हेतु हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। वहीं नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत खुलने वाले सेंटरों में मरीजों का OPD में निशुल्क उपचार होगा। डॉक्टर के परामर्श से दवाएं और चेक-अप की सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी।
शीघ्र प्रारंभ होंगे साक्षात्कार
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एक एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध रहेगा। 16 और 17 दिसंबर को CMO कार्यालय में साक्षात्कार होगा। 70 हजार रुपये चिकित्साधिकारी को मानदेय दिया जाएगा। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, स्टाफ नर्स भी सेंटर में नियुक्त होंगे।