1 रुपए में किया जायेगा सीटी स्कैन, इस हॉस्पिटल में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी सेवा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 15 दिसम्बर 2022: लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में चेकअप और उपचार कराने हेतु आने वाले मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। अब यहां पर मरीजों की मुफ्त सीटी स्कैन जांच की जाएगी। मरीजों को केवल अपना आधार कार्ड लेकर हॉस्पिटल आना होगा और इसके पश्चात एक रुपए का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद सीधा ओपीडी में मरीज जाकर डाक्टर को दिखा सकेंगे एवं ओपीडी के पश्चात अगर डाक्टर समझेंगे कि मरीज को सीटी स्कैन की आवश्यकता है तो वहां से सीधा सीटी स्कैन किया जाएगा.

सबसे विशेष बात यह है कि आपात स्थिति पर 2 घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी  जबकि अन्य केसों में 8 घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध हो पायेगी।  इस सुविधा को अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में  प्रारंभ किया गया है। यह सुविधा पीपीपी मॉडल पर प्रारंभ की गई है। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने किया।

लोकबंधु हॉस्पिटल कानपुर रोड पर स्थित है। जिसके कारण यहां पर चेक-अप एवं उपचार हेतु  अधिक संख्या में मरीज आते हैं।  जानकारी के अनुसार, कानपुर रोड, आशियाना, आलमबाग, चारबाग, राजाजीपुरम और चौक तक के मरीज यहां पर चेक-अप एवं उपचार हेतु आते हैं। इस कारण से मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को  फायदा मिलेगा।