लखनऊ 9 जनवरी 2023: पुलिस के लिए अपराधियों को पकड़ना अब सरल हो जायेगा। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के द्वारा शहर के समस्त मुख्य एंट्री-एग्जिट प्वॉइंट पर स्थापित किये जा रहे ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन (एएनपीआर) कैमरे 15 फरवरी से कार्य करने लगेंगे। इनसे गाड़ियों की ट्रैकिंग की जा सकेगी।
अपराधी घटना के पश्चात वाहन से किसी भी मार्ग से शहर से भाग जाते हैं। पुलिस को गाड़ी की जानकारी सीसीटीवी फुटेज से घंटों बाद होती है। अयोध्या-लखनऊ हाईवे, सुल्तानपुर-लखनऊ हाईवे, लखनऊ-रायबरेली हाईवे, लखनऊ-कानपुर हाईवे, लखनऊ-सीतापुर हाईवे समेत समस्त एंट्री-एग्जिट पर एएनपीआर कैमरों से गाड़ियों को ट्रैक किया जा सकेगा।
कैसे कार्य करेगा सिस्टम
शहर में कोई संदिग्ध गाड़ी आती है (जिसका नंबर आईटीएमएस के पास है) तो वह चिह्नित हो जाएगी। एनपीआर कैमरे से इसे ट्रैक कर पकड़ा जा सकता है। एवं, पुलिस की तरफ से उपलब्ध कराये गये नंबर की गाड़ी जैसे ही कैमरे की नजरों में आएगी,उसकी जानकारी मिल जाएगी। आईटीएमएस के वरिष्ट प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया, 15 फरवरी तक सुविधा प्रारंभ शुरू हो जाएगी।
12 चौराहों पर नंबर प्लेट ट्रैकिंग सिस्टम प्रारंभ
बुद्धेश्वर अंडरपास, दुबग्गा-हरदोई बाईपास, इंजीनियरिंग कॉलेज, गोल मार्केट, कोनेवश्वर, तेलीबाग, जानकीपुरम तिराहा, छटा मील व चिनहट रोड। छठा मील रोड व चिनहट रोड पर स्थापित किये गए स्पीडो मीटर कैमरों से गति पर अंकुश लगाया जा सकेगा। 25 चौराहों पर पब्लिक एड्रेस को प्रारंभ किया जाएगा। इन चौराहों पर हजरतगंज के समान कैमरे से देखकर अनाउंसमेंट किया जाएगा। वाहन नंबर चिह्नित कर नियमों का पालन करने हेतु बताया जाएगा। इसमें लालबत्ती, लोहिया पार्क, मटियारी, एजपीजीआई गेट, इंजीनियरिंग कॉलेज, पक्का पुल, बापू भवन चौराहा, बांसमंडी चौराहा, सीएमएस चौराहा समिलित हैं। आईटीएमएस ने जल्द ही 27 चौराहों पर सर्विलांस सिस्टम प्रारंभ किया है। इनमें से अंबेडकर नगर, बुद्धेश्वर अंडरपास, दुबग्गा-हरदोई बाईपास, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, गोल मार्केट, टेढ़ीपुलिया, उतरटिया चौराहा, कोनेश्वर चौराहा, तेलीबाग व जानकीपुरम चौराहे पर लाल बत्ती का दुरूपयोग करने पर चालान किया जायेगा।