लखनऊ 9 जनवरी 2023: परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बीती रात सोनभद्र से वाराणसी आते समय एक ट्रक को रुकवाया तो उस पर लगी नंबर प्लेट जाली पायी गयी। उस पर गलत नंबर अंकित किया गया था। उन्होंने ड्राइवर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए ट्रक को सीज करा दिया। एवं पूरे प्रदेश में इस प्रकार के मामलो की छानबीन के निर्देश जारी किये हैं।
परिवहन मंत्री ने कहा कि इस गाड़ी पर नंबर प्लेट तो गलत लगी है एवं वाहन की बाडी भी मानक के विपरीत मिली है। उन्होंने कहा कि यह जानकारी मिल रही है कि कुछ गाड़ियों के नंबर प्लेट में कुछ अंकों को मिटा या छिपा दिया जाता है। उचित नंबर प्लेट को ड्राइवर निकाल कर अपने पास रख लेते हैं एवं आवश्यकता महसूस होने पर ही इसका प्रयोग करते हैं। मंत्री के अनुसार यह एक आपराधिक कार्य है। इसकी छानबीन होनी चाहिए। इसमें अनियमितता बरतने वाले अफसरों पर भी सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि, इससे विभाग को राजस्व का नुकसान होता है एवं अनेक प्रकार की समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है।