लखनऊ 9 जनवरी 2023: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महराज विश्वविधालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक के विरुद्ध सीबीआई शीघ्र जांच प्रारंभ कर देगी। प्रदेश सरकार की सिफारिश पर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने सीबीआई की अनुमति प्राप्त होते ही इसकी अधिसूचना निकाल दी है।
इस सम्बन्ध में प्रवर्तन निदेशालय भी शीघ्र मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के अंतर्गत मुकदमा लिख रहा है । मुकदमा लखनऊ या दिल्ली में लिखा जा सकता है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की अधिसूचना के पश्चात सीबीआई इंदिरानगर थाने में लिखे गये केस से संबंधित समस्त अभिलेख शीघ्र ही अपने कब्जे में कर लेगी। इस मुक़दमे की छानबीन की जिम्मेदारी सीबीआई की लखनऊ शाखा को दी जा सकती है।
इस मुक़दमे में प्रो.पाठक उनके सहयोगियों अजय मिश्रा, अजय जैन और संतोष कुमार सिंह को भी आरोपी बनाया जाएगा। एसटीएफ द्वारा इस प्रकरण की छानबीन के समय अजय मिश्रा, अजय जैन और संतोष सिंह को हिरासत में लिया जा चुका है। हलाकि पाठक को अनेकों बार नोटिस देकर एसटीएफ मुख्यालय बुलाया गया, परन्तु वह नहीं आये। प्रकरण में ईडी ने लखनऊ पुलिस से सूचना भी मांगी थीं।