लखनऊ 9 जनवरी 2023: पारा पुलिस ने गाड़ी चोरों के गैंग के 3 सदस्यों को पकड़ा है। यह गैंग दो सगे भाई संचालित करते थे। मोटर साइकिल चोरी करने के पश्चात चेसिस व इंजन नंबर परिवर्तित कर बेच देते थे।
पकड़े गए 3 आरोपियों में 2 भाई व 1 रिश्तेदार हैं। आरोपियों के पास से 4 मोटरसाइकिल एवं अनेक मोटर साइकिल के कल-पुर्जे व औजार प्राप्त हुये हैं।
मोहान रोड स्थित राजकीय गोविंद बल्लभ पंत पॉलीटेक्निक कॉलेज की सुरक्षा में नियुक्त पीआरडी जवान शैलेंद्र गश्त कर रहे थे। इस दौरान कॉलेज के वर्कशॉप के पीछे कुछ संदिग्ध लोग दिखायी दिये। आवाज करने पर भागने लगे। शैलेंद्र ने दौड़ाकर 2 को पकड़ लिया एवं पारा पुलिस के हवाले कर दिया।
इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह के अनुसार, हिरासत में लिए गये अभियुक्तों की पहचान ठाकुरगंज के आलमनगर के रहने वाले 2 भाई सुजीत व अतीक महावत के तौर पर हुई।
दोनों के पास से चोरी की 4 मोटर साइकिल व अनेक मोटर साइकिलों के कल-पुर्जे प्राप्त हुये हैं। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने कहा कि शहर भर के क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी कर यहीं जंगल में लाकर खड़ा कर देते थे। इसके पश्चात पार्ट्स निकालकर आलमनगर के रहने वाले कबाड़ी मिथुन महावत को बेच देते थे।
चोरी की मोटर साइकिलों में चेसिस एवं इंजन परिवर्तित कर नए पार्ट्स फिट कर बेंच देते थे। निशानदेही पर मिथुन को भी हिरासत में लिया गया है। तीनों के विरुद्ध पारा, सैरपुर व ठाकुरगंज में अनेक केस दर्ज हैं।