लखनऊ 24 नवम्बर 2022: लखनऊ में मंगलवार को शाम 1 बजे लखनऊ जोन के अन्तर गत रिक्त सम्पत्तियों को आसान तरीके से जनता तक पहुंचाने के सम्बन्ध में वृन्दावन योजना आफिस काम्पलेक्स के सभागार में विशेष बैठक की गई। बैठक में उच्च अधिकारी अपने कार्यालय के सदस्यों के साथ उपस्थित रहे।
ये निर्णय लिए गए
- प्रत्येक शनिवार को (शनिवारीय अवकाश को छोड़कर) वृन्दावन योजना स्थित आफिस काम्पलेक्स के सभागार में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक सम्पत्ति मेला का आयोजन किया जाय।
- जोन के अन्तर्गत सभी निर्मित एन्क्लेव के पास रिक्त प्रापर्टी का बैनर लगाया जाय तथा आफिस काम्प्लेक्स के पास भी बोर्ड लगाये जाय। एन्क्लेव में रिक्त फ्लैट को दिखाने हेतु एक फील्ड कर्मचारी लगाया जाय।
- मेला स्थल पर सम्पत्ति प्रबन्धकों द्वारा दो-चार दक्ष कम्प्यूटर आपरेटर को नियुक्त किया जाय जिससे आने वाले ग्राहकों को आनलाइन आवेदन (On Spot Booking) किये जाने में सुविधा प्राप्त हो सके।
- समस्त सम्पत्ति प्रबन्धक सायं 4 से 5 बजे के बाद रिपोर्ट देंगे कि कितनी सम्पत्ति की बिक्री हुई तथा रिक्त का अपडेट भी देंगे।
- ई-नीलामी में जो भी सम्पत्ति लगी है उसकी अपडेटिंग रिपोर्ट सभी सम्पत्ति प्रबन्धकों द्वारा दी जायेगी।