लखनऊ 26 दिसम्बर 2022: लखनऊ पुलिस से चोरी का आरोपी लोगों की सहायता से हाथ छुड़ाकर भागने में सफल हुआ। इस संबंध में पुलिस ने महिला एवं पुरुषों सहित 2 दर्जन लोगों पर केस दर्ज कर लिया। इससें पूर्व भी पुलिस एसओजी की संयुक्त टीम पर अपराधी गोली चलाकर भाग गये थे।
यह घटना जानकीपुरम थाने की है। लखनऊ की पुलिस 23 दिसंबर को सीतापुर के थानगांव में चोरी के आरोपी को पकड़ने गयी थी। हालाँकि पुलिस को मुखबीरों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि, भदेवा गांव में अनवारुल के घर विवाह है। इस विवाह में आरोपी इमरान उर्फ़ सलीम भी आया है। पुख्ता जानकारी मिलते ही जानकीपुरम थाने में नियुक्त एसआई जितेंद्र वर्मा, अवनीश मिश्रा और थानगांव थानाध्यक्ष अजय कुमार रावत काफी फोर्स के साथ छापा डाले एवं इमरान को हिरासत में ले लिया।
इस दौरान वहां उपस्थित परिजन और मेहमान इसका विरोध करने लगे। ग्रामीणों और पुलिस में झड़प होने लगी। इसी दौरान आरोपी इमरान पुलिस से हाथ छुड़ाकर भाग गया। जानकीपुरम थाने में नियुक्त एसआई जितेंद्र वर्मा की तहरीर पर लगभग 2 दर्जन लोगों के विरुद्ध बलवा, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और 7 सीएलएक्ट के अंतर्गत थानगांव में केस दर्ज हुआ। इस घटना में सली एवं अफसाना की पत्नी अवारुल को चोटें भी लगी।