छात्रवृति हेतु आवेदन करने का एक और अवसर:अब 26 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन, समाज कल्याण विभाग ने निकाला आदेश।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 14 दिसम्बर 2022: यूपी में छात्रवृति का रास्ता देख रहे छात्र को काफी सहुलियत प्रदान की गयी है। 10वीं के बाद की कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे गरीब और जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति या शुल्क भरपाई हेतु आवेदन करने का एक और अवसर प्रदान किया गया है।

इसके सम्बन्ध में संस्थानों और छात्रों की ओर से निरंतर मांग की जा रही थी। जिसको देखते  हुवे समाज कल्याण विभाग ने रिवाइज शेड्यूल जारी करते हुए ऑनलाइन पोर्टल को खोल दिया गया है। अब समस्त छात्र 26 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रकार से होगी आगे की कार्यवाही

फॉरवार्डिंग के पश्चात NIC द्वारा स्क्रूटनी कर डाटा जिला समाज कल्याण अधिकारी के लॉगिन पर पढ़ा जाएगा। संदिग्ध डाटा को कारण समेत स्टूडेंट्स के लॉगिन पर भेजा जाएगा। वही गलतियों को 19 से 27 जनवरी 2023 तक सुधार कर हार्डकॉपी संस्थान में पुनः सत्यापन हेतु जमा की जा सकेगी।

19 दिसम्बर तक हो सकेगा मास्टर डाटा अपडेट

संस्थानों के स्तर पर मास्टर डाटा अपडेशन के लिए भी बढ़ाई गई है। जिसके तहत प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान 19 दिसम्बर तक मास्टर डाटा में पाठ्यक्रम, उसका प्रकार, कुल सीटें, सक्षम स्तर से निर्धारित फ़ीस अपडेट कर सकेंगे। जिससे शिक्षारत छात्र मास्टर डाटा में शामिल संस्थान और कोर्स को चुन कर आवेदन कर सकें। मास्टर डाटा अपडेट न कर पाए समस्त संस्थानों को विभाग द्वारा ईमेल और एसएमएस द्वारा मास्टर डाटा अपडेट किए जाने के संदेश भी भेजे जा रहे हैं जिससे किसी भी तरह से कोई भी छात्र आवेदन से छूटने न पाए।

अब यह होगा शेड्यूल

2 मई 2022 को जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, आवेदन करने वाले छात्रों को 28 दिसम्बर तक फंड ट्रांसफर होना था पर अब नए शेड्यूल के अनुसार आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को 20 मार्च 2023 तक छात्रवृति DBT के द्वारा खातों में सीधे भेजी जाएगी।