पीईटी परीक्षा 2022: पीईटी अभ्यर्थी अब 100 रुपये फ़ीस देकर प्रश्न पर 22 दिसंबर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 13 दिसम्बर 2022:  पीईटी परीक्षा 2022 प्रारंभिक आर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 का उत्तर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी के अनुसार अभ्यर्थी 22 दिसंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। प्रश्नपत्रों के अलग-अलग सेट की एक मास्टर उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है।

आयोग ने पहली बार प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए फ़ीस तय किया है। अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न  पर 100 रुपये फीस देनी होगी। इस परीक्षा में 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। आपत्तियों को निस्तारित किये जाने के पश्चात रिजल्ट  घोषित किया जाएगा। यूपीएसएसएससी के चेयरमैन प्रवीर कुमार के  अनुसार, इस बार पीईटी परीक्षा में प्रश्नपत्रों के अलग-अलग सेट की भी कोडिंग की गई, जिससे  कोई भी यह न मालुम कर सके कि किस अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र का कौन सा सेट दिया गया है।

कापियां चेक करते समय ही इसकी डिकोडिंग की जाएगी। हर प्रश्न पर आपत्ति के लिए 100 रुपये फ़ीस रखने का कारण यह भी है कि केवल उचित आपत्तियां ही दर्ज कराई जायें। पहले लेखपाल भर्ती परीक्षा में दो लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे और 63 हजार अभ्यर्थियों ने प्रश्नों पर आपत्ति व्यक्त की थी एवं काफी जाँच-पड़ताल के पश्चात सिर्फ तीन आपत्तियां ही सत्य पाई गईं।

पीईटी में तो 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, ऐसे में प्रश्न व उसके उत्तर पर उचित आपत्ति ही दर्ज कराई जाए इस कारण ऐसा किया गया है। वरना आपत्तियों को निस्तारित करने में काफी वक़्त लगेगा और अभ्यर्थियों को बिना कारण परिणाम का इंतजार करना होगा।