परिवहन विभाग की आनलाइन सेवाएं ठप, हैकर ने ऑनलाइन सेवाओं में सेंधमारी कर डाटा किया हैक

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 28 अप्रैल 2023:परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाएं ठप हो गई है। वास्तव में हैकर्स ने ऑनलाइन सेवाओं में सेंधमारी कर डाटा हैक कर लिया है। कहा जा रहा है कि, अभी लगभग एक हफ्ते का वक़्त इसके ठीक होने में लग सकता है।

इसके कारण यूपी की बसों में यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के साथ साथ विभाग की भी मुश्किलें बढ़ गयीं हैं। विभाग को रोजाना करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। इस संबंध में अब परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी हस्तक्षेप करते हुए अतिशीघ्र समस्त सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने का आदेश जारी किया है।

स्थिति यह है कि, इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन से टिकट न बन पाने के कारण अब मैनुअल टिकट के द्वारा बसों   को संचालित करने की कोशिश की जा रही है। इसके अतिरिक्त बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी नहीं हो रही है। परिचालकों की जिम्मेदारियां बढ़ गई है। प्रदेश के 11 हजार बसों में अब ऐसे संचालन करना बहुत मुश्किल हो गया है। 

 नई व्यवस्था के अंतर्गत 4 हजार रूट पर होगा संचालन

अगर गुरुवार तक व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो नई व्यवस्था के अंतर्गत 4 हजार रूट पर संचालन किया जाएगा। जिस सेवा प्रदाता कंपनी को ऑनलाइन सेवाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वही कंपनी अब नुकसान की भरपाई भी  करेगी।

डेटा को नए एप्लीकेशन पर फीड किया जा रहा है। समस्त मार्ग फीड किए जा रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन का भी डाटा फीडिंग का काम चल रहा है।

बसों का संचालन मैनुवल टिकट के द्वारा

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि, निगम ने पूर्व की भांति मैनुवल टिकट के द्वारा समस्त क्षेत्रों में बसों का संचालन करा दिया है। बसों का संचालन किसी भी तरह से प्रभावित न हो, इसके लिए बस स्टेशनों तथा डिपो पर  क्षेत्रीय अधिकारियों को राउण्ड दी क्लाक मानीटरिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।