Lucknow Samachar 27 अप्रैल 2023: पशुधन मंत्री धर्म पाल सिंह मंगलवार को विधान भवन स्थित अंडा संचरण के संबंध में नेशनल एग क्वारडीनेशन कमेटी ( एनइसीसी ) के प्रतिनिधियों तथा यूपी पोल्ट्री के व्यवसायियों के साथ मीटिंग कर रहे थे।
हरियाणा एवं पंजाब के अंडा उद्योग ने इस मीटिंग में यूपी की कुक्कुट विकास नीति के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने उनसे भी यहाँ आकर निवेश करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि, उद्यमियों को हर तरह की मदद व् सुविधा सरकार प्रदान करेगी। इसके अलावा व्यवसायियों के मीटिंग में दिए गये सुझावों पर भी गंभीरता से विचार किया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि, अंडा उत्पादन में यूपी को आत्मनिर्भर बनाना है। एवं गुणवत्तायुक्त अंडों को उचित मूल्य पर जनसमान्य को उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि, पशुपालन को लघु उद्योग के रूप में विकसित करने के साथ ही कुक्कुट विकास को भी यूपी सरकार प्राथमिकता दे रही है। वर्तमान में यूपी में रोजाना 2.5 करोड़ अंडे की खपत हो रही है।
जबकि रोजाना मात्र 1.5 करोड़ अंडे का उत्पादन होता है। दुसरे राज्यों से आयात कर इसकी पूर्ति की जा रही है। उद्यमी, जनता एवं किसान इस क्षेत्र में आगे आयें। यहाँ इसकी बहुत डिमांड है।
ब्रायलर पेरेन्ट फार्म की स्थापना का है लक्ष्य
मंत्री धर्मपाल सिंह ने मीटिंग में कहा कि, आने वाले 5 सालों में 1 करोड़ 72 लाख ब्रायलर पेरेन्ट फार्म की स्थापना तथा 1 करोड़ 90 लाख अंडा रोजाना उत्पादन क्षमता के कामर्शियल लेयर फार्म की स्थापना का लक्ष्य है।
नेशनल एग क्वारडीनेशन कमेटी ( एनइसीसी ) के प्रतिनिधियों ने मीटिंग में यूपी में अंडों के परिवहन के लिए शीतितयान की अनिवार्यता को ख़त्म करने की अपील की है।
मीटिंग में पशुपालन निदेशालय के अपर निदेशक गोधन, डा. अजय कुमार मिश्रा, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. बृजेश कुमार त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित थे।