लखनऊ 01 दिसम्बर 2022: पर्यावरण के बीच पांच बीघे में खुला इलाका, 15 मीटर तक चौड़ी सड़कें, 800 गाड़ियों की क्षमता वाली भूमिगत पार्किंग.। ये सारी खासियत रायबरेली रोड पर ओमेक्स सिटी के अंदर नगर निगम की प्रथम मल्टीस्टोरी आवास योजना अहाना एंक्लेव की हैं। ये निकट के एलडीए, आवास विकास और प्राईवेट बिल्डरों की योजना से कम दाम के भी है। जबकि इसके अलावा योजना के 684 फ्लैटों में से 80 ही सेल हो सके हैं। नगर निगम इन्हें सेल करने के लिए अब साइकोलॉजिकल गेम खेल रहा है। वह योजना का नाम अहाना ग्रीन्स रखने जा रहा है, जिससे हरियाली का अनुभव कराकर ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।
अहाना एंक्लेव से आधा किमी दुर प्राइवेट बिल्डर का अपार्टमेंट है। लगभगपांच साल पुराने 300 फ्लैटों के इस अपार्टमेंट में 50 फ्लैट रिक्त हैं। अहाना एंक्लेव के फ्लैट का मूल्य अभी 3920 रुपये प्रति वर्गफीट है,हलांकि प्राइवेट बहुमंजिली योजना में मूल्य 4400 रुपये प्रति वर्गफीट है। नगर निगम की प्रथम बहुमंजिली योजनापर्यावरण एवं पार्किंग क्षमता में अन्य संस्थाओं से अच्छी है। इस समय यहां बिना लॉटरी ही ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मनमाफिक फ्लैट ले सकते हैं।