लखनऊ 01 दिसम्बर 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर विशेष सूचना सामने आयी है। सूत्रों के अनुसार दिसंबर के दूसरे हफ्ते में आरक्षण की लिस्ट जारी हो सकती है। नगर निकाय चुनाव कराने हेतु करीब सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और दिसंबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है। नगर विकास के वार्डों के आरक्षण के पश्चात ही तिथियों की घोषणा होनी है। नगर विकास विभाग वार्डो के आरक्षण काकार्य कर रहा है और समझा जा रहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पश्चात यानी 8 दिसंबर के पश्चात ही चुनाव की तिथियों की घोषणा हो सकती है।