लखनऊ 01 दिसम्बर 2022: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने लेखराज मेट्रो स्टेशन पर बंदरों के बढ़ते आतंक के मद्देनजर एक विशेष प्रयोग किया है। यहां बंदरों के आतंक से यात्रियों को छुटकारा दिलाने हेतु लंगूर बंदरों के विशाल कटआउट स्थापित किये गए हैं। दोनों ही कटआउट मेट्रो के गेट खुलने की तरफ ही लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त लेखराज मेट्रो स्टेशन पर नियुक्त समस्त सुरक्षाकर्मियों को गुलेल के अतिरिक्त छोटी-छोटी गेंद भी दी गई है क्योकि बंदर अगर लंगूर से भयभीत होकर न भागें तो गुलेल के द्वारा उन्हें बॉल मारकर भगाया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त समस्त सुरक्षाकर्मियों को डंडे भी दिए गए हैं। लेखराज मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि ज्यादातर बंदर यहाँ पर यात्रियों को परेशान करते हैं। यात्री बंदरों को देख कर भयभीत हो जाते हैं। सुरक्षाकर्मियों के अनुसार गुलेल, डंडा और लंगूर का कटआउट होने से बहुत ज्यादा बंदरों के आतंक से मुक्ति मिल रही है।
यात्रियों की सुरक्षा ही है प्राथमिकता
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की कंपनी सचिव पुष्पा बेल्लानी नेकहा कि लेखराज मेट्रो स्टेशन पर निरंतर बंदरों से मुसीबतें उत्पंन्न हो रही थीं। सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना दी थी। इस कारण से यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रयोग करके बंदरों को स्टेशन से दूर रखने का उपाय किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है.और भी कुछ प्रयास करने की आवश्यकता होगी तो किए जाएंगे।