लखनऊ 01 दिसम्बर 2022: पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा पर प्रशासन का शिकंजा बराबर कसता जा रहा है। भदोही के जिलाधिकारी ने विजय मिश्रा की बहू के नाम से दर्ज लखनऊ में स्थित 11 करोड़ 55 लाख की कीमत के फ्लैट को जब्त करने का आदेश दिया है। कहा जाता है कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने अपनी बहू के नाम एक आलीशान फ्लैट खरीदा था। डीएम के आदेश के बाद पुलिस फ्लैट को जब्त करने की कोशिश में लग गई है।
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में है फ्लैट
गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत विजय मिश्रा, उनके परिवारवालों एवं सम्बन्धियों की संपत्ति जब्त की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने अपनी बहू के नाम एक फ्लैट खरीदा था। पुलिस के अनुसार- आपराधिक कार्यों से एकत्रित धन से विजय मिश्र ने यह जायदाद खरीदी थी। गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत भदोही के डीएम ने लखनऊ में स्थित इस फ्लैट कोजब्त करने का निर्देश दिया है। भदोही के एसपी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि 11 करोड़ 55 लाख रुपए फ्लैट की अनुमानित कीमत है। भदोही पुलिस लखनऊ प्रशासन से संपर्क जोड़कर अति शीघ्र फ्लैट को जब्त करेगी।
45 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है जब्त
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक विजय मिश्रा से सम्बंधित कुल 45 करोड़ की जायदाद कुर्क की जा चुकी है जिसमें जमीन, मकान, नगद और गाड़ियां शामिल हैं.हालाँकि इस समय में विजय मिश्र कई मुकदमों में जेल में बंद हैं।