लखनऊ 29 दिसम्बर 2022: ठाकुरगंज में युवती को बांधकर लूटपाट के संबंध में अनियमितता बरतने में बुधवार को चौकी प्रभारी आम्रपाली व बालागंज चौकी के हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। घटना के संबंध में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी पश्चिम एस चन्नप्पा के अनुसार,घटना को गहनता से न लेने एवं अफसरों को जानकारी न देने के आरोप में अम्रपाली चौकी इंचार्ज रमापति और बालागंज चौकी पर नियुक्त हेड कांस्टेबल प्रदीप आजाद को निलंबित कर दिया गया है।
डीसीपी के अनुसार, पीड़ित सोमेश सेठ सबसे पहले चौकी पर तहरीर लेकर गए थे। भेंट हेड कांस्टेबल प्रदीप से हुई थी। प्रदीप ने पीड़ित का नाम नोट कर अम्रपाली चौकी भेज दिया। अम्रपाली चौकी पहुंचने के पश्चात पीड़ित से तहरीर लेकर छानबीन की बात कहते हुए चौकी प्रभारी ने टाल दिया था।
सोमेश के घर में घुसकर उनकी पुत्री शिखा को बांधकर लूटपाट के संबंध में पुलिस और क्राइम ब्रांच के दल ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक अपराधी की शिनाख्त भी शिखा ने कर ली है।