लखनऊ 17 दिसम्बर 2022: रोहतास कंपनी के मालिक परेश रस्तोगी और पीयूष रस्तोगी को हजरतगंज पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी ने बृहस्पतिवार सायं इससे सम्बंधित 04 केस दर्ज कराए। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के अनुसार, लाजपत राय मार्ग के रहने वाले पीयूष व परेश रस्तोगी सगे भाई हैं। दोनों पर ठगी के 60 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हैं। इनमें से अनेक मामलों में पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है, जिसकी सुनवाई हो रही है।इसके पश्चात भी दोनों आरोपी अदालत में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।
गैर जमानती वारंट
अदालत ने इनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट निकाला था। धारा 82 (कोर्ट में उपस्थित न होने पर कुर्की का नोटिस जारी करना) की कार्यवाही भी हो चुकी है। इसके पश्चात भी आरोपी अदालत में उपस्थित नहीं हो रहे थे। बहुत उपाय के पश्चात भी न तो इनको पकड़ा जा सका और न ही दोनों उपस्थित हुए। इससे सम्बंधित जाँच अधिकारी व सुल्तानपुर चौकी प्रभारी विनय तिवारी ने बृहस्पतिवार सायं दोनों के विरुद्ध चार तहरीर दी। इसके अनुसार धारा 174ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दोनों को फरार घोषित कर दिया गया। अब पुलिस अदालत से इनकी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश प्राप्त करेगी।
सैकड़ों लोगों से की करोड़ों रुपयों की ठगी
आरोपी बिल्डर भाइयों ने सैकड़ों लोगों से प्लॉट व फ्लैट के नाम पर ठगी की है। कई प्रशासनिक, पुलिस व न्यायिक अधिकारीयों को भी इन्होने अपना शिकार बनाया हैं, जिनसे करोड़ों रूपये प्लॉट व लग्जरी फ्लैट उपलब्ध कराने के नाम पर लिए गये। आरोपियों ने न तो प्लॉट, फ्लैट उपलब्ध कराया और न ही रुपये लौटाए। अनेकों लोगों ने सुल्तानगंज में बने मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया है।