लखनऊ 17 दिसम्बर 2022: कानपुर विश्वविधालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक के विरुद्ध भ्रष्टाचार से सम्बंधित अनेक महत्वपूर्ण सबूत एसटीएफ के हाथ लगे हैं। एसटीएफ की छानबीन में अनेक कर्मचारियों ने प्रो. पाठक के विरुद्ध बयान दर्ज कराया है। कई महत्वपूर्ण अभिलेख भी टीम को प्राप्त हुए हैं । अभिलेखों की पड़ताल व सुविधा शुल्क तय करने वाले आरोपी अजय जैन ने भ्रष्टाचार से सम्बंधित अनेक महवपूर्ण सुराग व सबूत एसटीएफ को दिए हैं।
इसी के अनुसार पाठक के विरुद्ध एसटीएफ ने इंदिरानगर थाने में दर्ज मुकदमे में भ्रष्टाचार की और अधिक धाराएँ लगायी हैं। अब एसटीएफ प्रो. पाठक के विरुद्ध गैर जमानती वारंट निकालने हेतु अदालत में अपील करने जा रहा है।