फर्जी आधार व पैन कार्ड बनाकर लक्जरी वाहन फाइनेंस कराने वाला हिरासत में।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 17 दिसम्बर 2022: फर्जी आधार व पैन कार्ड  बनाकर लग्जरी वाहन फाइनेंस कराने वाले जालसाज को विभूतिखंड पुलिस ने बुधवार रात को हिरासत में ले लिया। उसके पास से फर्जी कागजात व 5 पांच लग्जरी कार मिली हैं। इस सम्बन्ध में 3 आरोपियों समीर अरोड़ा, रोहन शुक्ला व निशांत गुप्ता को 2 दिसंबर को पकड़ा गया था।

डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर मिठनपुरा का राजकुमार है। वह सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में पाम फ्लोर सेक्टर-जे में रहता है। राजकुमार को टीम ने बुधवार रात करीब 11 बजे हैनीमेन पुल के नीचे से पकड़ा है।उसके पास से 5 लग्जरी कार,2 मोबाइल,3 डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कार्ड व फर्जी आधार व पैन कार्ड मिले हैं।

डीसीपी पूर्वी के अनुसार,गैंग ने अमेठी के नोनखार ओरी के रहने वाले मनोज कुमार तिवारी के नाम से जाली तरीके  से लाखों का कर्ज लिया था। बैंक द्वारा नोटिस भेजने के पश्चात इसकी सूचना मिलने पर पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में 25 नवंबर को  मुकदमा दर्ज कराया था।