लखनऊ 3 जनवरी 2023: लखनऊ इलेक्ट्रिक सप्लाई अथॉरिटी (लेसा) ने नव वर्ष के पहले दिन कालीदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, गुलिस्ता कॉलोनी, गौतमपल्ली, राजभवन कॉलोनी वाले वीआईपी क्षेत्रों को नए 33/11 केवी विक्रमादित्य मार्ग उपकेंद्र का उपहार दिया है। यह नया उपकेंद्र बिजली व्यवस्था को और सुधारेगा। इस उपकेंद्र को 132 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र मारटिनपुरवा से जोड़ा गया है, जिससे 33 हजार वोल्ट की बिजली मिलनी प्रारंभ हो गयी है ।
विक्रमादित्य मार्ग पर गैस संबंधित इस उपकेंद्र को बहुत ही कम स्थान में निर्मित किया गया है, जिसकी वजह से इसमें आम उपकेंद्रों के मुकाबले खर्च कुछ अधिक आया है। इस उपकेंद्र के गैस संबंधित स्विच गियर हैं। यह उपकेंद्र पूर्व से ही निर्धारित था, परन्तु इसको बनाने का कार्य लटका हुआ था। विगत वर्ष गर्मी के मौसम में बिजली में अनेकों बार अवरोध उत्पन्न होने पर ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को कूपर रोड उपकेंद्र जाकर नाराजगी जाहिर करनी पड़ी थी। इसके पश्चात उन्होंने अवरोध को समाप्त करने के निर्देश दिए थे। 6 महीने में यह उपकेंद्र शुरु हो गया। राजभवन डिवीजन के अधिशासी अभियंता डीकेडी द्विवेदी ने क कहा कि इस उपकेंद्र के शुरु होने से वीआईपी क्षेत्रों को गर्मियों में बिना अवरोध बिजली उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री आवास से लेकर मंत्रियों के बंगले हेतु यह नया उपकेंद्र एक जरिया होगा।