लखनऊ 11 दिसम्बर 2022: सीएम योगी और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ के सम्बन्ध में आपत्तिजनक बात कहने वाले सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर और फॉर्म हाउस पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस में बताया गया है कि उपस्थित नहीं होने पर संपत्ति जब्त की जाएगी। उनके विरुद्ध 12 नवंबर को हजरतगंज थाने में इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गयी थी।
हाजिर न होने पर संपत्ति होगी जब्त, लगभग एक महीने से हैं भूमिगत
हजरतगंज पुलिस के अनुसार, सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु के सम्बन्ध में आपत्तिजनक बात कहने पर एफआईआर दर्ज हुई थी तब से अनुराग भदौरिया भूमिगत चल रहे हैं। उनके सम्बन्ध में कोई जानकारी न मिलने के कारण उनके इंदिरानगर स्थित घर और चिनहट स्थित फॉर्म हाउस पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि पुलिस के सामने उपस्थित नहीं होने पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।
टीवी डिबेट में की थी योगी व उनके गुरु के विरुद्ध आपतिजनक टिप्पणी
सपा नेता अनुराग भदौरिया के विरुद्ध टीवी न्यूज चैनल में डिबेट के समय मुख्यमंत्री और उनके गुरु पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगा था। जिसके पश्चात बीजेपी की ओर से उनके विरुद्ध हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 153ए,295ए, 298, 504 और 505(2) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गयी थी। वहीं अदालत ने उनकी जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया था।
2018 में बीजेपी प्रवक्ता से लड़ने पर दर्ज हुए था मुकदमा
दिसंबर 2018 में नोएडा सेक्टर 16ए- स्थित एक न्यूज चैनल के डिबेट प्रोग्राम के समय भी सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से लड़ गए थे। इसके पश्चात बीजेपी नेता ने सेक्टर 20 पुलिस थाने में उनके विरुद्ध हाथापाई का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सपा प्रवक्ता को हिरासत में ले लिया था।