लखनऊ 22 दिसम्बर 2022: उत्तर प्रदेश के अनुदानित, गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में एक ही प्रकार का ड्रेस कोड और शुक्रवार की जगह रविवार को साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था शुरु किये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मंगलवार को यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की अशासकीय अरबी फारसी मदरसा, मान्यता, प्रशासन व सेवा विनियमावली 2016 में संशोधन हेतु की गयी मीटिंग में यह प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ।
परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तेखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में कामिल व फाजिल की उपाधियो की समानता हेतु मदरसा बोर्ड को डीम्ड विश्वविधालय का दर्जा दिए जाने, फाजिल के पश्चात मदरसा शिक्षक की पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दिए जाने की भी सलाह दी गयी। मदरसों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के निलम्बन, निष्कासन और अपील के संबंध में सभी के हितों की सुरक्षा करने हेतु नियम तैयार करने, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के स्तर पर होने वाली कार्यवाही पर आखिरी फैसला रजिस्ट्रार-निरीक्षक के स्तर से किये जाने का प्रस्ताव भी मीटिंग में रखा गया।
मदरसों में शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त अल्प शुल्क शुरु किये जाने, मदरसों का एकेडेमिक कैलेण्डर शुरु किये जाने एवं जनवरी में शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था किये जाने का भी प्रस्ताव रखा गया। परिषद के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने यह जानकारी उपलब्ध करायी है। इधर,परिषद के चेयरमैन डा. इफ्तेखार जावेद बताया कि, इन प्रस्तावों और सलाहों को आगे परिषद की मीटिंग में रखा जायेगा और उस पर सलाह व मशवरे के पश्चात ही फैसला किया जाएगा।