‘राजू श्रीवास्तव” के नाम से पहचाना जाएगा राजाजीपुरम ई-ब्लाक चौराहा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 14 दिसम्बर 2022: राजाजीपुरम का ई-ब्लाक चौराहा अब हास्य कलाकार ‘राजू श्रीवास्तव चौराहा के नाम से पहचाना जाएगा। मंगलवार को मेयर संयुक्ता भाटिया एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने राजाजीपुरम के ई-ब्लाक चौराहे का ‘‘राजू श्रीवास्तव चौक’’ नामकरण करते हुए इसका लोकार्पण किया।

दिवंगत हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि, किसी को हंसाना और किसी के चेहरे पर खुशियाँ लाना अत्यंत ही पुण्य का काम है।  दिवंगत राजू इस वजह से एक महान कलाकार थे। महापौर ने बताया कि ,लखनऊ राजू श्रीवास्तव का दूसरा आशियाना था। राजाजीपुरम में उनका ससुराल है

मेयर ने बताया कि, इस चौराहे को सुसज्जित भी कराया जाएगा। जिससे लखनऊ वासियों के दिलों में राजू श्रीवास्तव हमेशा जिंदा रहेंगे। इस दौरान राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव समेत परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, कवि वेदव्रत वाजपेयी , मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी, भाजपा नेत्री अपर्णा यादव, अंजनी श्रीवास्तव, पार्षद शिवपाल सवारियां, रेखा सिंह, अन्नू मिश्रा समेत प्रशंसक उपस्थित रहे।