लखनऊ 24 दिसम्बर 2022: लखनऊ में पति पत्नी की आपसी झगडे की एक अनोखी स्टोरी प्रकाश में आई है। यहां पूर्व में पत्नी ने अपने पति से झगडा होने के पश्चात पुलिस के समक्ष जहर खाया और जब होश में आयीं तो कहा कि सर मैंने त्रुटिवश जहर का सेवन कर लिया था। मेरे पति ही मेरे भगवान हैं। मुझे कोई कार्यवाही नहीं करानी है।
परिजनों से झगड़ कर किया था विवाह
प्राप्त सूचना के अनुसार, युवती ने अपने परिजनों से झगड़ कर अपनी इच्छा से युवक से विवाह किया था। विवाह करने हेतु उसने अपने परिवार वालों की इच्छा के विरुद्ध होकर युवक के साथ मंदिर में विवाह किया था। अब विवाह के पश्चात उसका पति एवं पति के परिवार वालों से झगडा होने लगा। जरा सी बात पर पत्नी इतना क्रोधित हो गयी कि उसने महिला हेल्पलाइन मुख्यालय (1090) जाकर पहले अपने पति की शिकायत की फिर मुख्यालय के बाहर जहर का सेवन कर लिया।
इलाज के पश्चात होश आया और पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया तो कहने लगी कि मेरा पति मेरा भगवान है। मैंने त्रुटिवश यह कार्य किया था। वहीं इस सम्बन्ध में गोतमपल्ली थाना इंचार्ज सुधीर अवस्थी ने कहा कि युवती ने (1090) के निकट जहर खाया था। इसके पश्चात उसने किसी भी प्रकार की शिकायत से इनकार कर दिया। अब उसका सिविल अस्पताल में उपचार हो रहा है। उसकी तबीयत खतरे से बाहर है।