नौकरी देने का लोभ दिखाकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन ,13 को जेल भेजा गया

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 28 दिसम्बर 2022: क्रिसमस के त्योहार पर अनेक इलाकों में धर्मपरिवर्तन की घटनाएँ प्रकाश में आयी हैं। पुलिस ने 15 लोगों पर केस दर्ज किया है जिसमे 13 लोगों को जेल भेजा गया है। रामपुर मथुरा क्षेत्र में आरोपियों को पकड़ने गयी पुलिस का महिलाओं ने विरोध किया। तालगांव, मिश्रिख, रामपुर मथुरा और तंबौर क्षेत्रों से धर्मपरिवर्तन की घटनाएँ प्रकाश में आयीं थीं। तालगांव में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को जानकारी दी कि लश्करपुर गांव में धर्मपरिवर्तन से संबंधित कुछ बाहरी लोग आए हैं। वे नौकरी व विवाह का लोभ दिखाकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इस पर एसओ संतोष कुमार मौके पर गये। जहाँ पर एक घर में धर्मपरिवर्तन किया जा रहा था। पुलिस ने अनेक लोगों को गिरफ्तार कर डायरी व अन्य किताबों को कुर्क कर लिया।

एसओ के अनुसार, मोहरइय्या खुर्द के रहने वाले मोहक सिंह की तहरीर पर मुकेश, हंसराज, सोनू, शिव कुमार, राम भाटी, चंपा समेत 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। चंपा के अतिरिक्त अन्य 5 को हिरासत में लिया गया है। रामपुर मथुरा क्षेत्र में सरयू नदी के किनारे बसे गांव बगस्ती में धर्मांतरण कराने की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुई । मौके पर गयी पुलिस और कार्यकर्ताओं ने धर्मपरिवर्तन सभा में जाकर जिला बहराइच के थाना हरदी के रहने वाले पैकरमा, बुधसागर,सीमा व थाना रामपुर मथुरा के बच्चूपुरवा के रहने वाले रामकुमार को हिरासत में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों को ले जाते वक़्त सभा में बैठी महिलाओं ने पुलिस का विरोध किया वैसे पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर ले गई। एसओ अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि, आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। तंबौर में क्षेत्र के चकपुरवा के रहने वाले मायाराम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। 2 दिन पूर्व मायाराम पर हिंदूवादी संगठन ने अनेक लोगों का धर्मपरिवर्तन कराने का आरोप लगाया था। इसकी सूचना मिलने पर मौके से वह भाग गया था।

इंस्पेक्टर सुरेश पटेल ने कहा कि, तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज हुआ है। मिश्रिख के गांव गौव्वापुर में लवकुश के घर में सैकड़ों की तादात में महिलाएं एकत्र थी। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता कंचन सिंह ने आरोप लगाया कि, संदना और मिश्रिख के लोग उनका धर्मपरिवर्तन करा रहे थे। पुलिस टीम गयी और आरोपियों को गिरफ्तार करते  हुए सामग्री को कुर्क कर लिया। इंस्पेक्टर जितेंद्र ओझा ने कहा कि, जितेंद्र, रमेश, दीपू और गुड्डू को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।