लविवि : नियमित पीएचडी के प्रवेश के आवेदन आज से।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 28 दिसम्बर 2022: लखनऊ विश्वविधालय और सहयुक्त महाविधालयों में नियमित पीएचडी कोर्स हेतु प्रवेश की कार्यवाही मंगलवार से प्रारंभ कर दी गई। अभ्यर्थी बुधवार से वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं। आखिरी तारीख 16 जनवरी है। वहीं पार्ट टाइम पीएचडी हेतु प्रवेश आवेदन की कार्यवाही भी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

विवि प्रशासन के अनुसार,ऑनलाइन प्रवेश आवेदन हेतु सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए फॉर्म का मूल्य 2000 रुपये है। वहीं एससी-एसटी व दिव्यांग श्रेणी हेतु 1000 रुपये है। अभ्यर्थी लखनऊ विवि की वेबसाइट पर एडमिशन पेज में जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी मोबाइल द्वारा भी विवि की वेबसाइट पर जाकर या विवि का एप डाउनलोड करके भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने कहा कि, फॉर्म भरने से पूर्व अभ्यर्थी समस्त जरुरी जानकारी रिवाइज्ड पीएचडी ऑर्डिनेंस 2020 को जरूर पढ़ लें। इसमें दिए गए निर्देशों के तहत ही आवेदन करें। अभ्यर्थी यदि किसी आरक्षण का फायदा प्राप्त करना चाहते है तो उसके प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें। वहीं प्रवेश फॉर्म की फीस 72 घंटे पूर्व दोबारा न जमा करें। एवं किसी भी तरह की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 पर  प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक संपर्क करें। उन्होंने कहा कि,शीघ्र ही विभागवार सीटों का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

2 माह में दूसरी बार पीएचडी प्रवेश

लविवि प्रशासन अपने यहां पीएचडी का सत्र नियमित करने का प्रयास कर रहा है। यही कारण है कि सत्र 2021-22 की पीएचडी प्रवेश की कार्यवाही के 2 माह के भीतर ही सत्र 2022-23 हेतु प्रवेश की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। प्रयास यह है कि नए सत्र 2023-24 की यूजी, पीजी प्रवेश की कार्यवाही के अतिरिक्त इस सत्र की पीएचडी प्रवेश  की कार्यवाही भी की जाए, जिससे की पीएचडी का सत्र नियमित हो सके।