एसजीपीजीआई से 25 लाख रुपये का सामान गायब, दो कर्मचारियों पर केस दर्ज।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 29 दिसम्बर 2022: एसजीपीजीआई की इमरजेंसी इमारत में नेटवर्किंग से संबंधित कार्य कर रही कंपनी के इंजीनियर ने 25 लाख रुपये का सामान गायब होने की सूचना दी है। इंजीनियर ने संस्थान के 2 कर्मचारियों पर शक जताते हुए पीजीआई थाने में तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी की है।

प्रभारी निरीक्षक पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह के अनुसार ,कसमांडा हजरतगंज के रहने वाले सौरभ पाल नेटवर्किंग कंपनी इंडेलिबल टेक्नोलॉजी में इंजीनियर हैं। सौरभ के  अनुसार, उनकी कंपनी को पीजीआई के इमरजेंसी मेडिसिन इमारत में नेटवर्किंग का टेंडर प्राप्त हुआ है। कंपनी 6 माह से कार्य कर रही है। विगत 18 दिसंबर को उनके पास संस्थान से कॉल आई कि कुछ कमरों का ताला टुटा पड़ा है। सौरभ  वहां पर गये तो देखा कि ताला तोड़कर रैक के भीतर से सिस्को कंपनी के स्विच और मॉड्यूल गायब कर दिए गये, जिनका मूल्य करीब 25 लाख रुपये है।

अभी सुरक्षा की वजहों से कई कमरों को खोलने ही नहीं दिया गया है। उन्हें और भी सामान गायब होने की आशंका है। सौरभ पाल ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और संस्थान के अफसरों से भी शिकायत की। सौरभ पाल ने संस्थान में नेटवर्किंग का काम करने वाले दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों हर्ष और आकाश पर सामान गायब करने की आशंका व्यक्त करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी है।