लखनऊ 29 दिसम्बर 2022: राज्य चिकित्सा महाविधालय सोसाइटी की शासी निकाय की मीटिंग में नर्सिंग सेवा परिनियमावली को स्वीकृति मिल गई। प्रथम भाग में स्वशासी चिकित्सा महाविधालयों में 1790 स्टाफ नर्स की नियुक्ति होगी। यह कार्यवाही 3 महीने में पूर्ण होगी। इसके पश्चात प्रत्येक वर्ष 2 हजार कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में योजना भवन में आयोजित मीटिंग में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। 1790 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति हेतु एसजीपीजीआई को परीक्षा की जिम्मेदारी सौपी गयी है। मीटिंग में महाविधालयों में भिन्न- भिन्न कोष बनाने पर भी एकराय बनी। माना गया कि प्रधानाचार्य स्थानीय स्तर पर सोसाइटी तैयार करेंगे। इसमें अनेक संगठनों एवं व्यक्ति से आर्थिक मदद ली जायेगी। इकटठा धनराशि का प्रयोग मरीजों के उपचार में होगा। सोसायटी में डीएम सदस्य के रूप में जुड़ेंगे।