लखनऊ 13 जनवरी 2023: इंदिरा नगर सेक्टर 14 में निवास करने वाले लोहिया हास्पिटल के डॉक्टर अमित नायक की लाश उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाश बाहर निकाली एवं लाश हास्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार कर दिया। लाश के निकट अनेक इंजेक्शन भी पड़े हुए थे। इसलिए मृत्यु किन वजहों से हुई है। पुलिस के अनुसार, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के पश्चात ही हो सकेगी।
फोन न रिसीव करने पर घर आये थे मित्र
पुलिस को प्राप्त सूचना के तहत, अमित नायक गोरखपुर के गगहा चवरियां गांव का निवासी था। ईएमओ डॉ. राहुल ने कहा कि, अमित नायक एमबीबीएस एनेस्थीसिया पीजी प्रथम वर्ष (जेआर -1 ) का विधार्थी था। सीनियर चिकित्सक दीपक दीक्षित ने इमरजेंसी ड्यूटी हेतु अमित को लगभग 6:30 बजे फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। जिस पर उन्होंने अपने कंसल्टेंट प्रभारी दीपक को इसकी सूचना दी।
ईएमओ ने कहा कि, अमित के परिचितों से उसके विषय में जानकारी की गयी परन्तु कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई। इसके पश्चात डॉ. शुभेंदु, डॉ. शोएब एवं डॉ. अनिल मौके पर आये। चिकित्सकों ने खिड़की से ताक कर देखा तो अमित बेड पर बेहोश स्थिति में पड़ा था। अविलम्ब पुलिस को सूचित किया गया। उसकी लाश को निकाल कर हास्पिटल पहुँचाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार कर दिया। अमित के परिवार वाले दिल्ली के जहांगीरपुरी में निवास करते हैं।